PATNA : राजधानी के सड़को पर रफ्तार का कहर जारी है। मामला है पटना सिटी गोपालपुर थाना के कोली गांव इलाके की है ,जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क बाइक सवार युवक और बच्चे को रौंद डाला। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दें की इस घटना के बाद परिजनों ने पटना मसौढ़ी रोड पर शव को रख कर जाम और सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया। इसके साथ ही प्रशासन से मुआब्जे की मांग की। वहीं सड़क जाम रहने के कारण पटना मसौढ़ी रोड पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान सारण जिला के परसा निवासी के रूप में किया।
वही दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मंच गया और सभी का रो-रो कर बुराल हाल रहा। पुलिस और प्रखंड अधिकारियों ने मुआवजा का भरोसा दिला कर बड़ी मसक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। बताया जाता है की मृतक अपने ससुराल आया हुआ था और बाजार में बाइक से कुछ सामान की खरीदारी करने निकाला था की ट्रक के टक्कर में हादसे का शिकार हो गया।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट