द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोगों को सड़क हादसे में अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह की है.
सोहसराय थाना इलाके के सोहडीह एनएच-20 पर ये बड़ा हादसा हुआ है. प्रत्यदर्शियों की माने तो एक कार को गैस से भरी ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह जख्मी है. जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. तीनों का बिहारशरीफ सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. टक्कर के बाद एनएच-20 पर जाम लग गया. पुलिस पहुंची तो क्षतिग्रस्त कार को हटवाया तब जाकर जाम खत्म हुआ.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सवार थे. सभी गोरखपुर से रांची जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर के झपकी आने के कारण ही यह हादसा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.