शेखपुरा : जिले के कुसुम्भा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सहनौरा गुमटी के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से मौके पर ही चालक की मौत हो गई. इस संबंध में कुसुम्भा ओपी के प्रभारी ने बताया कि शेखपुरा से शाहपुर जाने के क्रम में सहनौरा गुमटी के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इस दुर्घटना में चालक के दब जाने से मौत हो गई.
पुलिस को सूचना मिलते ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक की पहचान माफो गांव निवासी नंदलाल साव के पुत्र बंटी कुमार के रुप में की गई है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट
