PATNA : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा बयान सामने आ रहा है। बता दें कि कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी की बात मत कीजिए वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं। वह महत्वहीन लोग हैं, उनकी बातों को हमोलग नोटिस नहीं लेते, वह क्रेक हैं , वह पागल हैं। नीतीश कुमार बिहार के लिए देश के लिए समर्पित है ,विकास के लिए समर्पित है, बिहार में जितना काम किया है ,वह किसी से छिपा नहीं है।
साथ ही उमेश कुशवाहा ने आगे अपने बयान ने कहा कि BJP के कई मंत्री बिहार से हैं। वो लोग बताएं उनके क्षेत्रों में कितना काम हुआ है। हमारे नेता दिन-रात समर्पित है ,बिहार की तरक्की के लिए उनकी तरह हम लोग देश को जाति और धर्म के नाम पर नहीं बांट रहे। बाबा बागेश्वर को लेकर कुशवाहा ने कहा कि बाबा का कार्यक्रम हुआ हम लोगों ने कभी नहीं रोका किसी के कार्यक्रम को हम लोग नहीं रोकते हैं।
बाबा मंच से हिंदू – हिंदू करते हैं। हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। इस सवाल पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता पूरी बात समझ रही है और एक – एक को 2024 में जवाब देगी। इसीलिए भाजपा हताशा में है। नोटबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बोले सरकार पहले भी नोटबंदी लाई थी और केंद्र सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था गिर गई। जिससे आज तक हमलोग उबर नहीं पाए हैं और पुनः नोटबंदी लाया गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट