द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस के साथियों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा विगत दिनों लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार के सभी गांवों के 10-10 समर्पित कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही गांव के कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव का चुनाव करेंगे. साथ ही मई में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दो टीमें सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगी.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में संगठन विस्तार को लेकर प्रत्येक जिले में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रही है. इसके साथ ही साथ जिला अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि जिलों में संगठन को मजबूत किया जाए. 41 जिलों से हमें सूची प्राप्त हुई है. इस सूची को पार्टी मुख्यालय में डिजिटलाइज करके पार्टी से जोड़ा जा रहा है. हमारे जो भी कार्यकर्ता गांव और पंचायत के स्तर से जुड़े हैं. हमारे बूथ तक के लोगों को बूथ अध्यक्ष और सचिव तक का चुनाव कराने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों का तकनीकी स्तर से जांच करके सत्यापन किया जा रहा है. 40 हजार के करीब गांव के कार्यकर्ता लगभग तीन लाख से ऊपर कार्यकर्ता सीधे पार्टी मुख्यालय से जुड़े हैं. यह सभी लोग हमारे नेता के सिद्धांत को मानने वाले हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में संगठन पूरे मजबूती से खड़ा है. हमारा जो मिशन है 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव के मकसद से हम अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं. उन चुनौतियों से लड़ने का काम करेंगे आने वाले दिनों में जदयू अपनी मंजिल को प्राप्त करेगी. मई महीने में जदयू दो टीम बनाने जा रही है. एक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में दूसरी टीम प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में बनायी जा रही है.
बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के उम्मीदवार को बोचहा से विधानसभा चुनाव लड़ने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सहनी को लेकर जो भी फैसला होगा, वह हमारा सिर्फ नेतृत्व करेगा. सिर्फ नेतृत्व के जानकारी में यह सारी बात है. जल्द ही इस मामले पर फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस चीज को देख रहे हैं और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व इस मामले को देख रही है. तेजस्वी यादव को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जंगलराज के प्रिंस कैसे सत्ता की कुर्सी तक पहुंचे यह किसी से छुपा नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट