PATNA : जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अध्यक्ष पद के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे. इसके साथ ही पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे. वहीं, उमेश कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद सभी का धन्यवाद किया और कहा कि, एक बार फिर से पार्टी ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
कहा कि, हमारी पार्टी जेडीयू लव कुश के साथ-साथ सभी समीकरण को लेकर काम करती है. संगठन हो या सरकार सभी में सभी वर्ग के लोगों को बराबरी का हिस्सेदारी भी मिलता है. वहीं यह भी बता दें कि, उमेश कुशवाहा का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. बता दें कि, पिछले कुछ सालों से उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं.
उनके कार्य के दौरान कभी से गतिरोध से जुड़ी खबरें सामने नहीं आई है. इसके साथ ही किसी अन्य गुट के साथ भी उनके जाने की चर्चाएं नहीं है. वे लगातार पार्टी का संचालन कर रहे हैं. वहीं, आज एक बार फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उमेश कुशवाहा का एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना जाना तय माना जा रहा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट