राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने UGC NET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए जारी किया गया है. इससे पहले रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया जाना था।
रिजल्ट चेक करने के लिए आप वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। इसके बाद एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जहां आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ मांगी जाएगी। इसके बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। उसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।
यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार की परीक्षा 83 विषयों के लिए हुई थी। 292 शहरों में अलग-अलग केंद्रो पर परीक्षा हुई थी। इससे पहले यूजीसी नेट 2023 की प्रोविजनल आंसर की 3 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी, 2024 तक का समय दिया गया था। पुरातत्व विषय की आंसर की 8 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया था।