PATNA: भारत सरकार की प्रमुख बैंक, यूको बैंक द्वारा पटना में बिहार राज्य के स्वयं सहायता समूह हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के मुख्यालय से महाप्रबंधक श्री एम. के. आनंद उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त बैंक के पटना अंचल के अंचल प्रबन्धक श्री देबाशिष नायक, उप-अंचल प्रमुख श्री एस. पी. कच्छप, मुस्तफापुर शाखा प्रमुख श्री राहुल कुमार निराला व अन्य बैंककर्मी भी उपस्थित रहे ।
जीविका की तरफ से एसपीएम श्री मनीष कुमार तथा डीपीएम श्री मुकेश कुमार ने कार्यक्रम में सहभागिता की । बिहार राज्य में यूको बैंक की कुल तीन अंचल पटना, भागलपुर तथा बेगूसराय द्वारा इस मौके पर कुल 101 करोड़ रुपए की ऋण वितरित की गई । मौके पर बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह को ऋण की संस्वीकृति पत्र सौंपी गई ।
बैंक के महाप्रबंधक श्री आनंद ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए उनके काम की सराहना की और उन्हें आश्वस्त किया कि बैंक से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कारवाई जाएगी । अंचल प्रमुख श्री नायक ने कहा कि सभी जीविका दीदी बैंक से ऋण लें, अपना कारोबार बढ़ाएँ और समय से बैंक का पैसा वापस कर दिया करें ताकि बैंक उन्हें फिर से अधिक राशि का ऋण दे सके ।
जीविका के बिहार राज्य के एसपीएम तथा डीपीएम ने भी जीविका दीदी से आग्रह किया कि वो बैंक से ऋण लेकर अपने व्यवसाय में वृद्धि करें और बैंक का ऋण समय से वापस किया जाना सुनिश्चित करें ताकि बैंक का विश्वास बना रहे । यूको बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री नवीन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट