एंटीगुआ : वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया. टीम इंडिया लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनायी. एंटीगुआ के कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मैच खेला गया.
आपको बता दें कि टीम इंडिया लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 194 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए बल्लेबाजी में कप्तान यश धुल ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए. अब पांच फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. वहीं गेंदबाजी में विक्की ओसवाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
यश धुल और शेख रशीद ने की 204 रनों की साझेदारी
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि, शुरुआत में यह फैसला गलत लगा रहा था, क्योंकि टीम इंडिया ने सिर्फ 37 रनों पर अपने दोनों इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, रशीद शतक से चूक गए. उन्होंने 108 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 94 रन बनाए. वहीं कप्तान यश धुल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं राजवर्धन ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए. तो निशांत सिंद्धू 12 और विकेटकीपर दिनेश बाना सिर्फ चार गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.