पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के इस्लामपुर मोहल्ले के एक घर मे अवैध हथियारों के होने की गुप्त सूचना जयनगर पुलिस को मिली। तुरंत इस बाबत जयनगर पुलिस कर्मियों ने दल-बल के साथ छापा मारा। जांच के दौरान दो बंदूक मिले, जो चिड़िया मारने वाले थे। हालांकि उन दोनों बंदूक को एहतियातन जब्त कर थाना ले आया गया। जानकारी देते हुए जयनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर मोहाली के एक घर और अवैध हथियार हैं। हमलोगों तुरंत इस बाबत उस घर छापेमारी किया, ओर दो बंदूक जब्त किए। पर मौके पर ही जांच के दौरान वो दोनों बंदूक मेले के दौरान बलून फोड़ने एवं चिड़िया मारने वाले निकले। एहतियात के तौर पर हमने उन दोनों हथियारों को जब्त कर थाना ले गए।
बता दें कि ये वही मोहल्ला है, जिसमें कुछ दिन पहले जमीनी विवाद के दौरान गोलियां चलाई गई थी, उस विवाद के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है। इस कारण से कल सुबह ही राष्ट्रीय राजमार्ग-104 को जयनगर में कमला पूल के समीप जाम भी कर दिया गया था, जो स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। हालांकि इस केस में दोनों पक्षों के तरफ से नामजद कुल 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इसलिए कल जैसे ही ये गुप्त सूचना मिली पुलिस ने इस्लामपुर में छापेमारी कर बंदूक बरामद कर लिए