PATNA: पटना में एक और चोरी की घटना पुलिस परेशान है। मामला कंकड़बाग स्थित एक कूरियर कंपनी की है। जहां ऑफिस में भीषण चोरी की वारदात सामने आई हैं। शातिर चोरों ने कुल 42 किलो चांदी चोरी कर ली हैं। जिसकी कीमत 14 लाख से अधिक बताई जा रही है।
शनिवार को इस मामले के लेकर कंपनी के कर्मचारी शिकायत लेकर कंकड़बाग थाना में पहुंचे। आपको बता दें कि पटना के पृथ्वीपुर के लाल मार्केट स्थित NM एयर सर्विस नाम की कूरियर कंपनी का ऑफिस है और इस ऑफिस का ताला तोड़कर चांदी की चोरी की गई है।
इस कूरियर कंपनी के शिकायत के मुताबिक 18 जनवरी को आगरा से कुल 51 किलो चांदी की खेप आई थी। CCTV फुटेज के अनुसार 20 जनवरी की अहले सुबह 2 शातिर चोर दिखे। वो अपने सिर पर चांदी के पैकेट उठाकर ले जाते हुए दिखे। अब सवाल यह उठ रहा है कि बंद ऑफिस के अंदर दोनों चोर घुसे कैसे थे? हालाकी मैनेजर के लिखित शिकायत पर कंकड़बाग थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर शातिरों की पहचान करने में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट