जीवेश तरुण
बेगूसराय में जमीनी विवाद में जमकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, घायल व्यक्ति का इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 4 की है। बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आया है। मारपीट की घटना में एक हीं परिवार के चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया। घायल की पहचान बङी बलिया वार्ड चार निवासी मो. मुस्ताक के पुत्र मो. मोजम्मील , मो.मेराज, नुसरत जहां एवं इशरत जहां के रूप में किया गया।