Patna: बड़ी खबर दानापुर से आ रही है जहां फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास हुए राजीव कुमार उर्फ मंटू शर्मा और उसके पिता की हत्या मामले में 2 शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पटना के फुलवारीशरीफ पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दोनों शूटर को गिरफ्तार किया है। एएसपी फुलवारी मनीष कुमार सिन्हा ने दिया दोनों शूटर की गिरफ्तार की जानकारी दी
आपको बता दें कि डीजीपी के आदेश के बाद पटना पुलिस हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। अलग से एसआईटी भी गठन किया गया है। इसी कड़ी में फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास हुए राजीव कुमार उर्फ मंटू शर्मा और उसके पिता की हत्या मामले में 2 शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।