PATNA: पटना के जानीपुर में गांव के बाहर बने गड्ढे में नहाने गए दो स्कूली छात्र की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोरियामा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही जानीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए जानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की मौत नहाने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई है।
गांव के लोगों ने बताया कि जानीपुर थाना के कोरियामा गांव में मंगलवार की सुबह इंटरमीडिएट का छात्र मनीष कुमार 17 वर्ष अपने दोस्त प्रियांशु कुमार 13 वर्ष के साथ नहाने गया था। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के बाहर एक जगह पर मिट्टी कटाव से काफी बड़ा गड्ढा बना है। बरसात के कारण उस गड्ढे में काफी पानी भरा था। मंगलवार को नहाने के दौरान मनीष कुमार एवं प्रियांशु कुमार के पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। इसी क्रम में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों के शव को गड्ढे से निकालकर एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे कोरियामा गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी जानीपुर थाने को दी।
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। मनीष कुमार के पिता ललन कुमार ने बताया कि मनीष कुमार इंटरमीडिएट का छात्र था और मंगलवार को अपने दोस्त के साथ नहाने गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढे भरे पानी में गांव के बच्चे प्रतिदिन नहाने जाया करते थे । इसी बीच पैर फिसलने के कारण दोनों बच्चा गहरे पानी में चला गया।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट