PATNA – राजधानी पटना एक बड़ा मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने लाल खून के काले कारोबार का खुलासा किया है। दरअसल पुलिस लॉकेट काटने वाले गिरोह के सरगना के तलाश में छापेमारी कर रही थी इसी दौरान पुलिस के हाथ यह बड़ा सिंडिकेट लग गया ।
मामला पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके का है जहां पुलिस ने लॉकेट काटने वाले गिरोह के सरगना के तलाश में छापेमारी की इसी दौरान एक घर से ब्लड निकालने से संबंधित सामान और ब्लड की पैकेट फ्रिज से मिली है। मामले का खुलासा होते ही पुलिस चौंक गई। सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है साथ ही मौके से मौजूद कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया गया है।
महावीर मंदिर के पास से कोतवाली पुलिस ने दो लॉकेट चोर संतोष और अजय द्विवेदी को पकड़ा था। जिसके बाद पत्रकार नगर थाना अंतर्गत संजय नगर रोड नंबर 1 स्थित विजय चौधरी के मकान की तलाशी ली गई। मकान के संतोष ( लॉकेट चोर ) ने किराए पर ले रखा था जहां वह रहने के साथ अवैध ब्लड बैंक का भी संचालन किया करता था।
उस माकन के फ्रिज में 44 यूनिट ब्लड मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स डिपार्टमेंट बच्चों को इसकी जानकारी दे दी। कोतवाली थाना सुनील कुमार सिंह ने बताया कि औषधि विभाग के अधिकारियों के समक्ष आरोपितों से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर आगे की करवाई की जाएगी।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट