अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके के रोहियामा गांव में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। जंहा ओवरलोडेड होने के कारण मक्का लदा एक ट्रक पलट गयी है। जिसमे दो मासूम बच्चियां दब गई। जिसमें एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी है। जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इनसब के बीच घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है।जबकि पुलिस ने उपचालक को हिरासत में ले लिया है।खबरों के बारे में बताया जाता है कि मकई से लदा एक ट्रक बेलदौर से खगड़िया की ओर जा रही थी।इसी दौरान ओवर लोडेड होने के कारण ट्रक पलट गई।जिसके चपेट में उसी रास्ते से गुजर रही है 8 साल की सपना कुमारी और पायल कुमारी आ गयी।जिसमे पायल कुमारी ट्रक के अंदर से मृत अवस्था मे मिली।जबकि सपना जख्मी अवस्था मे मिली।इनसब के बीच घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है