द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के बहादुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में एक निजी स्कूल के समीप एक के बाद एक दो लड़कियां छत पर से जमीन पर नीचे आ गिरी. जिसमें एक बच्ची की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरी बच्ची को गंभीर चोटें आई है. जिसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अचानक हुए इस वाकये से आसपास के लोग खौफ में हो गए. जमीन पर गिरी खून से लतपथ लड़कियों की तरफ दौड़ पड़े.
आपको बता दें कि दोनों लड़कियों की हालात बेहद गंभीर देखकर लोगों ने तुरंत पास के ही नर्सिंग होम में ले गए. लेकिन दोनों की हालात बेहद गंभीर देख इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दोनों लड़कियों की हालात बेहद नाजुक है. वहीं घटना के बाद स्थानिए लोगों ने आरोपी लड़के को धर दबोचा, जिससे कि बवाल मच गया है.
वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों ने उस जगह पर आग लगा दी. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
विशाल भारद्वाज और संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट