खबर जहानाबादसे आ रही है जहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना भेलावर ओपी क्षेत्र के बलजोरी बिगहा गांव की है। घटना तब हुई जब दोनों बच्चियां कपड़ा धोने के बाद तालाब में नहाने लगी। इसी दौरान दोनों तालाब की गहराई में चली गयी। जिससे दोनों डूब गयी। बाद में आसपास के लोगो ने शोर-शराबा किया तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव तालाब से बाहर निकाला। मृतक में 13 वर्षीय धनमंती कुमारी और दूसरा 8 वर्षीय संयोग कुमारी शामिल है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और दोनों लड़कियों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है