PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां मामूली सी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया. यह मामला देखते ही देखते हिंसात्मक हो गया और कई लोग घायल हो गए. यह मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग व जक्कनपुर थाने के बॉर्डर पर स्थित यारपुर डोमखाना की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि यारपुर पुल के नीचे डोमखाना में किसी कारणवश एक बच्ची की मौत हो गयी. जिसके बाद बच्ची के परिवार का एक सदस्य दुकान में अगरबत्ती लेने के लिए पहुंचा. इस दौरान उस सदस्य का हाथ किसी तरह दुकानदार के हाथ से टच हो गया. फिर क्या था, दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी.
इसके साथ ही दोनों के बीच खूब बगझेग भी हुआ. देखते ही देखते इस दौरान काफी लोग जुट गए और दो गुटों के बीच मीरपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों के बीच इस दौरान खूब लाठी-डंडे और लात-घूसे चले. वहीं, मामले को बढ़ता देख किसी ने इसकी जानकारी गर्दनीबाग पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने में जुट गई. लेकिन, दोनों पक्षों के लोग सुनने के लिए तैयार नहीं थे. गर्दनीबाग पुलिस पर आक्रोशित लोगों द्वारा हमले भी किये गए और इसके साथ ही उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
भीड़ को बेकाबू देख अन्य पुलिस बल को बुलाया गया. जानकारी मिलते ही एएसपी काम्या मिश्रा और उनकी टीम मौके पर पहुंची. अन्य पुलिस बल के पहुंचते ही उन्होंने लोगों को खदेड़ दिया और खूब लाठियां भी चटकाई. इस दौरान पूरे इलाके में मार्च किया गया. इसके साथ ही पूरा यारपुर डोमखाना इलाका रणक्षेत्र हो गया. बता दें कि, इस घटना में पथराव होने के कारण कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. वहीं, इस घटना से जुड़े लोग फिलहाल मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस बल के द्वारा पूरे इलाके गश्ती की जा रही है.
