PATNA: आज के दौर मे छात्रों के तरक्की के लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ बाह्य क्षेत्रों का भी ज्ञान बहुत जरूरी हैं। ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवेलोपमेंट एंड सोशल चेंज अलुमनी एसोशिएशन पटना द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। जिसमे पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों के नामी हस्तियों ने अपने कार्यस्थल के अनुभव से छात्रों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वही दूसरे दिन 12 जून को प्रेमचंद रंगशाला में एसोशिएशन के 300 से अधिक अलुमनी ने भाग लेकर कार्यकर्म को सफल बनाया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय मंत्री मदन सहनी (समाज कल्याण विभाग बिहार), विशिष्ट अतिथि केपीएस केशरी पूर्व अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन Guest of Honor आलोक राज IPS पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षु) बिहार, ने हिस्सा लिए एवम कार्यकर्म की रौनक को बढ़ाये।
साथ ही अलुमनी एसोशिएशन के अध्यक्ष अभिजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सचिव नितीश सिंह, तारीक हुसैन नट (सी.ए.ओ एवं निदेशक रिलायंस एयरपोर्ट डेवेलपर्स लिमिटेड), कार्यकर्म की आयोजक रजनी सिन्हा आदि भी मौजूद थे। कार्यकर्म मे पुराने दिनों की यादें संस्थान के बच्चों द्वारा बीडियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
साथ ही बच्चों ने संस्कृति कार्यकर्म कर प्रोग्राम में चार-चाँद लगा दिया। उपस्थित अलुमनी के द्वारा बताया गया कि एसोशिएशन बच्चों के तरक्की के लिए हर सम्भव प्रयास करता है। कार्यकर्म को सफल बनाने मे हिमांशु, रिशव, सौम्या, शनाया, निखिल, तुषार, अभिषेक, सेजल, मोनिका, अंशु, उत्कर्ष, विवेक, संदीप, रोहित, साक्षी, सुप्रिया एवम अन्य ने अच्छी भागीदारी निभाई।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट