रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम फोटो जतरा का समापन रविवार को हुआ. यह दो दिवसीय फोटो जतरा का आज दूसरा और आखिरी दिन था. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह उपस्थित रहीं. मौके पर विभाग के निदेशक डॉ. मो. अयूब, असिस्टेंट निदेशक राजेश और शिक्षकों में विकास कुमार, अनुज, दीप्ती, आरती कुमारी, नैनी मिश्रा, राकेश मुंडा, रमीज आंसारी औऱ संजय पांडे उपस्थित थे.
फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए फोटोग्राफ में से सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को चुनने के लिए विभाग द्वारा निर्णायक मंडली के रूप में हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक और नाट्य कला में सुप्रसिद्ध डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, प्रसिद्ध फोटोग्राफर दिवाकर प्रसाद, निरंजन कुमार और प्रो. नलनी कुमार महतो को आमंत्रित किया गया था.
जानकारी हो कि, विश्वविद्यालय के छात्रों एवं प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए विभिन्न विषयों के फोटो का अवलोकन कर निर्णायक मंडली ने तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को पुरस्कृत करने के लिए चुना. इसमें शहजादी खातून को प्रथम पुरस्कार, सचिन कुमार को द्वितीय पुरस्कार और पिंकी कुमारी तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रसिद्ध फोटोग्राफर डॉ. अनिल ठाकुर ने छात्रों एवं प्रतिभागियों को उनके प्रयत्नों के लिए सराहा एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनका मार्गदर्शन किया. प्रसिद्ध फोटोग्राफर दिवाकर प्रसाद ने फोटोग्राफी के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए छात्रों को फोटो खींचने के टिप्स दिए. वहीं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक विकास कुमार ने किया.
गौरी रानी की रिपोर्ट