हज़ारीबाग से संघप्रिय वशिस्ठ की रिपोर्ट
हजारीबाग में बैंक मैनेजर की सजगता से एक बहुत बड़े सायबर ठग गिरोह का खुलासा हुआ है। साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड के नाम से एक फर्जी वेबसाइट तैयार किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से अपराधियों ने कई लोगों के लाखों रुपये का चूना लगाया है। इस फर्जी वेबसाइट में दिये गये खाता नंबर पंजाब नैशनल बैंक और यूनियन बैंक के हैं। इन दोनों खातों माध्यम से अपराधियों ने 52,58,442.26 रुपये की ठगी कर इस आपदा के समय में लोगों को आर्थिक चोट देने के साथ साथ धोखाधड़ी करने का भी काम किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों खाताधारक अपराधी सगे भाई हैं, और दोनों अपराधियों पर बैंक की ओर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।

आपको बता दें कि उक्त वेबसाइट में जिन अकाउंट का उल्लेख किया गया था उसके बारे में पंजाब नेशनल बैंक बड़ी बाजार शाखा के मैनेजर सुजीत कुमार सिंह और यूनियन बैंक शाखा अनन्दा चौक के मैनेजर अमित कुमार ने जांच की तो पाया कि दोनों खाते के खाताधारक सगे भाई हैं, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे के रहने वाले हैं। इस पर शाखा प्रबंधकों को संदेह हुआ और उन्होंने सदर थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है। दोनों बैंक से इस फर्जी वेबसाइट और अकाउंट के माध्यम से कुल 5258442.26 का डिजिटल माध्यम से ठगी करने का उल्लेख है।
