PATNA CITY: राजद नेता के गले से सोने की चैन छीनने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सफलता पटना सिटी के नदी थाना की पुलिस को मिली है। हालाकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सोने की चैन बरामद हुई है या नहीं। लेकिन , राजद नेता के गले से सोने की चैन छीनने की पुष्टि हो गई है जो सीसीटीवी के बाद दो अपराधियों के शामिल होने की बात से पता चलता है।
पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ पर बीते 3 अगस्त को बाइक सवार उचक्कों द्वारा दिनदहाड़े आरजेडी नेता शैलेंद्र यादव के गले से सोने का चैन छीनकर फरार होने वाले दो उचक्के को पुलिस ने नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों गिरफ्तार उचक्कों से पुलिस कड़ी पूछ ताछ कर रही है। पुलिस ने बताया की CCTV कैमरे के फुटेज से पहचान कर और बैज्ञानिक अनुसंधान कर दोनों उचक्कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों उचक्के की पहचान कच्ची दरगाह का रहने वाला रोहित और अभिषेक कुमार के रूप मे किया है। दोनोें पटना सिटी के सक्रिय अपराधी है और कई अपराधिक घटनाओ मे शामिल रहे हैं।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट