रिपोर्ट- जीवेश तरुण
बेगूसराय में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी बेगूसराय के दो युवकों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है।गुरुवार को जिस दो युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वह भी बेगूसराय के रहने वाले हैं तथा तब्लीगी जमात से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। यह लोग तब्लीगी जमात से वापस आकर बेगूसराय के एक गांव में छुप कर रह रहे थे। मंगलवार को दो युवकों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन लोगों का सैंपल जांच के लिए बुधवार को भेजा गया था जहां की आज रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आज दो युवकों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है, सभी चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है। डीएम ने बताया कि मंगलवार को दो युवकों का कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, जिसमें से अब तक दो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा इलाज के साथ-साथ कड़ी निगरानी करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। प्रभावित गांव में अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए अब घर-घर जांच की जाएगी। संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है। लोगों को घर से निकलने से रोका जा रहा है। इधर दो और लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद डीएम समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम गुरुवार की दोपहर उस गांव पहुंची और वहां सघन पूछताछ करते हुए लोगों को सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया गया।

बता दें कि छह अप्रैल को सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद गांव में छुपकर इस्लामी धर्म का प्रचार कर रहे दूसरे जगह के दस लोगों को कब्जे में लेकर कोरोना की जांच कराया था। जिसमें से अब तक चार के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद गांव के लोग भी सकते में हैं तथा एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से यह भी अपील की है कि लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है लोग लोक डाउन1 का पालन करें और अपने घर में सुरक्षित रहे और सोशल डिस्टेंस बना कर रहे तब जाकर ऐसे महामारी बीमारी से हम लोग लड़ सकते हैं। वहीं तिगरा एसडीओ निशांत कुमार ने बताया कि सभी जगह को तत्काल सील कर दिया गया है और जो भी लोग इस गांव में है उसका जांच किया जा रहा है.
