नंदन निराला, जमुई
जमुई: जिले में हुई वज्रपात से दो बच्चे की मौत हो गयी। आपदा राहत कोष से दोनों मृतक के परिवार को चार-चाल लाख रूपये मिलेंगे। खबर के अनुसार जिले के खैरा प्रखंड के खडूई गांव वार्ड नंबर 03 निवासी दिलीप ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र सतीश ठाकुर और जमुई सदर प्रखंड के अभयपुर निवासी पारो मांझी के 13 वर्षीय पुत्र टारजन मांझी की मौत वज्रपात से हो गई। मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई और पूरा गांव गमगीन हो गया।
पारो मांझी का पुत्र टारजन मांझी चरवाहा का कार्य करता था। वह अपने पशुओं को बारिश शुरू होने के बाद वापस लेकर घर लौट रहा था कि अचानक बिजली चमकी और ठनका गिरा और वो लड़का उसकी चपेट में आ गया और पलक झपकते ही उसके प्राण निकल गये। दिलीप ठाकुर के पुत्र सतीश ठाकुर की मौत अनावृष्टि में हुई वज्रपात से हो गई। मौत की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष व जमुई थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन राहत कोष से दोनों मृतक के परिजन को नियमानूकुल 4-4 लाख रूपये दिये जाएंगे।