मोतिहारी: घोड़ासहन के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से एसएसबी ने 18 लाख नेपाली रुपये के साथ अपाची बाइक पर सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दोनों को धर दबोचा है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों का संबंध तस्करी से है. ये लोग लंबे समय से इलाके में नोट खपाने का काम कर रहे थे. गिरफ्तार शख्स घोड़ासहन आदर्श नगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को तलाशने में लगी है