बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को दो अपराधियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर सरौन इलाके के निकट घेराबंदी की गयी।
इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मोटरसाइकि सवार के पास से 600 जिलेटिन छड़ और दो बंडल तार बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम मोहम्मद मंसूर और पप्पू मंडल हैं। चकाई पुलिस के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी और 215 A के सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड बिहार के बॉर्डर पर छापेमारी कर इस मुहिम को अंजाम दिया गया।