SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुलतानगंज पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी एंव भारी मात्रा में कोरेक्स बोतल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि हत्याकांड के एक आरोपी सहित भारी मात्रा मे कोरेक्स बोतल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें सुल्तानगज थाना काण्ड सं- 169/22दिनांक 4/6/22 धारा -341 /323 /307 /504 /506 भादबी के नामजद अभियुक्त सौरभ कुमार पिता बबलू साह, अरविंद साह साकिन अब्जूगँज थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर का रहने वाला है। जिसको गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही आनंद कुमार पिता सुशील यादव घर शिवनन्दनपुर थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को 220 बोतल 100ml कोरेक्श के साथ एक टोटो सहित गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट