मुंबई : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर आशीष रॉय का लंबी बिमारी के चलते आज निधन हो गया. दोनों किडनियां खराब थीं.
पिछले कुछ सालों से डाललिस भी चल रहा था. रात को तकरीबन 3.45 बजे दम तोड़ा. वे पिछले एक हफ्ते से मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. इंडस्ट्री के लोगों से आशीष ने मदद की गुहार लगाई थी. इंडस्ट्री के लोगों से आर्थिक मदद मिलने के बाद आशीष रॉय इलाज कराकर अपने घर 22 नवंबर को लौटे थे.