मुंबई : टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ के कई एपिसोड में ऐक्टिंग की और कुछ सीरियलों के अलावा कई नाटकों में भी काम किया. प्रेक्षा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली थीं.
उनके परिजन का कहना है कि प्रेक्षा को लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से उसने निराश होकर आत्महत्या कर ली. प्रेक्षा ने सूइसाइड करने से ठीक पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मेसेज लिखा कि सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना. इस मेसेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रेक्षा मेहता किस हद तक डिप्रेशन में चली गई थीं.