द एचडी न्यूज डेस्क : टीवी एक्टर अरुण गोविल को रामायण सीरियल से काफी शोहरत मिली, लेकिन कहीं न कहीं उस रोल के बाद उनका करियर डाउन फॉल में चल गया. अब 30 साल बाद ये एक्टर ऐसे दिखते हैं कि पहचानना मुश्किकल है. 12 जनवरी को अपना 60वां बर्थ डे मना रहे हैं.
डायरेक्टर रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ से अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले एक्टर अरुण गोविल का शो 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक चला था. ‘रामायण’ को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पांच महाद्वीपों में दिखाया गया था.

‘धरती की गोद’ में दिखेंगे छोटे पर्दे के भगवान राम
बता दें कि 12 जनवरी 1958 को मेरठ में जन्मेंं अरुण गोविल टीवी के काफी चर्चित चेहरा रहे हैं. स्कूदल के दिनों में अरुण गोविल थिएटर करते थे. मेरठ से अरुण एक्टिंाग करियर बनाने मुंबई आए थे. यहां बता दें कि अरुण मुंबई आकर अपने भाई के बिजनेस में हाथ बटांते थे. साल 1977 में अरुण ने फिल्मर ‘पहेली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अरुण की मुलाकात रामानंद सागर से हुई. रामानंद सागर ने धारावाहिक ‘विक्रम और बेताल’ में अरुण को राजा विक्रमादित्यी का लीड रोल मिला.

रामायण के अलावा अरुण गोविल ने ‘लव कुश’, ‘कैसे कहूं’, ‘बसेरा’, ‘मशाल’, ‘बुद्ध’, ‘अपराजिता’, ‘अंतराल’ और ‘कारावास’ जैसे कई शो में एक्टिंग की है. राम का रोल प्ले करने के बाद अरुण ने 9-10 साल के लिए खुद को एक्टिं ग से दूर कर लिया था. उसके बाद वो सीरियल में कम ही नजर आए और बाद में अरुण ने प्रोडक्शकन शुरू कर दिया.

