BIHTA: बिहार के बिहटा में तुषार हत्याकांड से जहां सदन गूंजता रहा वही राजनीतिक रूप से पीडित परजनों से मिलने का सिलसिला जारी है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिहटा के कन्हौली गांव पहुंचे । जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए उन्हें धैर्य धारण करने की अपील की। सांत्वना देते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोला।
पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने की मांग की। पीड़ित परिवार से मिलते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिन अपराधियों ने श्रीराजकिशोर पंडित के 13 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार का अपहरण कर लिया था। आज हमने उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
अपनी गहरी शोक संवदेना व्यक्त करते हुए हमने कहा कि बिहटा क्राइम का जोन बन चुका है। जमीन और शराब के माफिया का यहां बोल बाला है। हम इस घटना में एस आई टी जांच की मांग करते हैं। इस मामले में एसएसपी साहब से संपर्क में हैं। उम्मीद करता हूं इस मामले में 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल से दोषियों को सजा मिले।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट