PATNA : बिहटा में शिक्षक पुत्र तुषार की हत्या को लेकर सियासी गलियारे में गर्माहट आ गई है। इतना ही नहीं सदन से लेकर सड़क तक जबरदस्त विरोध बिहार सरकार के खिलाफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ बिहटा में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
विजय सिन्हा का साफतौर पर कह दिया कि ,यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इस सरकार में अपराधी पूरी तरह निरंकुश है। साथ ही प्रशासन पर सवाल करते हुए बोले पुलिस पूरी तरह लापरवाह है। पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही से यह घटना हुई है और जिस पदाधिकारी की लापरवाही है उस पर सख्त कार्रवाई हो।
वहीं इस मामले में कई सारे तथ्यों को छुपाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई की मदद ली जाए। बता दें विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका दुःख बांटा, मैं सरकार से माँग करता हूँ पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या की जाँच CBI से करा कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और न्याय के साथ सुरक्षा प्रदान करे. मुख्यमंत्री जी आपका एजुकेशनल हब बनाने का सपना क्राइम हब में तब्दील हो गया.’
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट