द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को बिहार में 215 संक्रमितों की पहचान की गई तो वहीं राजधानी पटना में गुरुवार को 11 लोग संक्रमित मिलें. तो वहीं बाकरगंज के स्वर्ण कारोबारी और जदयू नेता की मौत हो गई. वहीं राजेन्द्र नगर-दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
राजधानी में तैनात टीटीई की रिपोर्ट आने के बाद साथ में ड्यूटी कर रहे टीटीई और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत टीटीई के बीच हड़कंप मच गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि संक्रमित टीटीई के संपर्क में आए सभी कर्मियों को होम क्वांटाइन किया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे.
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही राजेंद्र नगर पहुंची, खांसी बुखार से पीड़ित टीटीई को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां भर्ती कर सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई और वह टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद टीटीई के साथ ड्यूटी कर रहे चार अन्य टीटीई और उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.