रांची : झारखंड में हेमंत सरकार को एक बार फिर अस्थिर करने की कोशिश का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में असफल हो जाने के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को टारगेट किया जा रहा है. इस संबंध में जेएमएम के घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने रांची के धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है-‘ जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पैसे का प्रलोभन देकर हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं. केजरीवाल और अशोक हमारे आवास पर आए. दोनों ने जेएमएम के अन्य विधायकों का नाम लेकर उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए प्रलोभन दिया. कहा कि वे नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे’. रामदास का आरोप है कि इस घटना से पूर्व भी रवि केजरीवाल ने दो-तीन बार उन्हें मोबाइल पर भी संपर्क किया था.
विधायक रामदास सोरेन का आरोप है- ‘रवि केजरीवाल ने यह भी प्रलोभन दिया कि आपको पैसे के साथ मंत्री पद भी दिया जाएगा. यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए आप कितना पैसा लेंगे बताएं. ‘दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल मिलकर हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं और तरह तरह का प्रलोभन उन्हें और उनकी पार्टी के अन्य विधायकों को दे रहे हैं.
वहीं घाटशिला विधायक ने 12 अक्टूबर को धुवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों पर आईपीसी की धारा 124 A, 171E, 120 D, 34 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 9 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी हिटया के एसपी विनीत कुमार को दी गई हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले जेएमएम कांग्रेस- राजद गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में 22 जुलाई को कोतवाली थाने में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद रांची पुलिस ने इस मामले में छापेमारी की थी. रांची पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में हुसैनाबाद पलामू निवासी बृजेश कुमार दुबे, सेक्टर टू बोकारो निवासी अमित सिंह और सेक्टर 12 बोकारो निवासी निवारण प्रसाद महतो शामिल थे. पुलिस ने उनके पास 2 लाख रुपए और मोबाइल फोन जब्त किए थे. पुलिस के अनुसार इन तीनों की गिरफ्तारी रांची के एक होटल से हुई थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट