मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है. अरेराज खजूरिया मुख्य मार्ग पर गोविंदगंज थाना के समीप एक ट्रक पलटा. जिसमें ट्रक से दबकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई. थाना से 10 कदम की दूरी पर हुआ. गोविन्दगंज थाना के समीप घटना हुई लेकिन थाना को आने में 30 मिनट लगा. ट्रक के नीचे दबे युवक घुट-घुटकर मरता रहा. प्रसासन के नहीं आने से काफी लोगों का भीड़ एकत्रित हुआ. जबकि रविवार को ही सालहा में पॉजिटिव मरीज पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट