छपरा : जिले के मुफस्सिल थाना के बिनटोलिया के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक गर्भवती महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और एक ट्रक में भी आग लगा दी जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगा. लोग प्रशासन के रवैए को लेकर काफी नाराज है. लोगों में इतना आक्रोश था कि फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी रोक दिया और जलती हुई ट्रक के पास नहीं जाने दिया. महिला की पहचान बसडिला गांव निवासी कविता देवी के रूप में की गई जो पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी और अपने पति के साथ डॉक्टर से दिखाने गई थी तभी वापस बसडीला लौटते वक़्त वास्तु विहार फेज-2 के पास अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा अभी भी जारी है. मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी ने बाद में लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और यातायात को फिर से चालू कराया गया.
