अररिया : बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां ट्रक और टेम्पो में भीषण टक्कर देखने को मिली है. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी गांव की है. कुछ यात्रियों को अररिया सदर अस्पताल तो कुछ को पूर्णिया और भागलपुर भेजा गया है. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया गया. मृतकों में रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि (50 साल), कमलदाहा की सुशीला देवी (55 साल), पूर्णिया महेन्द्रपुर की मीनाक्षी कुमारी (पांच साल) और गौरव कुमार (तीन साल) शामिल हैं. घायलों में रामपुर कोदरकट्टी की महावती देवी, सुमन देवी, राजकुमारी, दीपक कुमार ऋषि, फूल कुमारी, कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव और रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव शामिल हैं.
एक ऑटो में सवार थे 11 लोग, सभी रिश्तेदार
बताया जाता है कि ऑटो पर ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे. सभी पूर्णिया में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सभी घायल और मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं.
एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने अररिया जिले के दो मृतकों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की बात कही. वहीं दो अन्य पूर्णिया के मृतकों को भी मुआवजे की राशि को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन से बात की. वहीं, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटना के बाद ऑटो चालकों को प्रशिक्षित करने की बात कही. कहा कि अभियान चलाकर बच्चों द्वारा ऑटो चलाए जाने पर रोक लगाने और लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.