द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है. जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसा नगर थाना क्षेत्र के रामाबान्ध के पास एनएच-139 पर हुई है.
जानकारी के अनुसार, खड़ी ट्रक में बाराती से लौट रहे बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार दूल्हे के भाई और चाचा की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नालन्दा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव निवासी अनुज सिंह और मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. इस हादसे तीन और बाराती घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां तीनों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने ट्रक में फंसी गाड़ी को निकाल कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.