पटना : पटना के बाईपास थाना इलाके के महादेवस्थान NH-30 पर आज सुबह दो ट्रक और एक बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार महादेव स्थान NH 30 के पास सड़क दुर्घटना होती है. इसके लिए राज सरकार को फ्लाईओवर का निर्माण करा देना चाहिए जिससे दुर्घटना नहीं हो.
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के जवान की पोस्टिंग चौराहे पर है लेकिन घटना से अनजान है. जिन अफसर की ट्रैफिक में सुरक्षा की जिम्मेवारी मिली है व पुलिस अधिकारी ट्रैफिक ड्यूटी से गायब है. माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पटना साहिब गुरुद्वारा में 22 अक्टूबर को प्रोग्राम है. इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से लाचार नजर आ रही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट