द एचडी न्यूज डेस्क : BARC की ओर से जारी किए लिस्ट में कुल 6 टीवी शो ने अपनी जगह बनाई है. हर बार की तरह ही स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा का ही बोलबालादेखने को मिला. अनुपमा सीरियल को हर घर से प्यार मिलता आ रहा है. शुरू से ही , सभी इस सीरियल को बहुत पसंद करते नज़र आएं हैं. इसके बाद लिस्ट में नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में जगह मिली है. इसके बाद एकता कपूर के शो ये है चाहतें ने लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. लम्बे समय बाद इस शो को टॉप 3 पोजीशन में जगह मिली है. लिस्ट में चौथी पोजीशन पर इमली और हर्षद चोपड़ा का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है .लिस्ट में अगले नम्बर पर सृति झा का शो कुमकुम भाग्य है.
नागिन 6 का भी पत्ता साफ
टीआरपी लिस्ट से तेजस्वी प्रकाश के टीवी शो नागिन-6 का पत्ता साफ ही हो चुका. ऐसे हर सीजन की बात करें तो नागिन हमेशा TRP लिस्ट में अवल्ल नज़र आती रही है. मगर इस बार नज़ारा कुवह अलग हुआ. इस टीवी शो को शुरू हुए 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक इसने दर्शकों के दिलों में कोई खास जगह नहीं बनाई है. बिग्ग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन छह में मुख्या किरायदार में नज़र आ रहीं है. इसके बावजूद इस सीरियल ने लिस्ट में अपना जगह नहीं बना पाया. इसके अलावा लिस्ट से कुंडली भाग्य, द कपिल शर्मा और इंडियाज गॉट टैलेंट का भी नामोनिशान नहीं है.