रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका प्रांगण में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा रांची जिला अध्यक्ष विजय राम के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिवस उपवास कार्यक्रम चलाया गया. बता दें कि पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल को लेकर धरना प्रदर्शन और साइकिल रैली निकाला गया है.
दरअसल, इधर कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसी को लेकर विपक्ष पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है. विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस, राजद और तृणमूल कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी साइकिल रैली निकाली है तो वहीं बिहार और झारखंड में राजद ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट