देवघर : त्रिकुट पर्वत रोपवे हादसे में एयरलिफ्ट के दौरान मृत रोजगार सेवक राकेश कुमार (38) के शव रखकर त्रिकुट मोड़ के पास बसडीहा गांव के समीप देवघर-दुमका रोड को 11 बजे से आक्रोशित ग्रामीणों जामकर दिया है. मृतक दुमका जिले के सरैयाहाट का रहने वाला था. रामनवमी के मौके पर अपनी नानी के घर बसडीहा आया हुआ था. इसी दौरान वह रोपवे पर गया था.
मृतक दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में रोजगार सेवक का काम करता था. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि एयरलिफ्ट करने में चूक की गई है. सरकार उसकी पत्नी व दो पुत्रों के परवरिश की गांरटी ले. पत्नी को मुआवजा व नौकरी दे, तभी जाम हटेगा. मोहनपुर सीओ पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद के बार-बार समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. सभी घटनास्थल पर सांसद निशिकांत दुबे व सूबे के पर्यटन मंत्री हफिजुल अंसारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट