ROHTAS : 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के तमाम जिलों में झंडोतोलन किया जा रहा है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडा फहराया और उसे सलामी दी. इस बीच खबर रोहतास से है जहां के सासाराम फजलगंज स्टेडियम में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ शान से तिरंगा फहराया गया. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्य समारोह स्थल फजलगंज स्टेडियम सासाराम में झंडोत्तोलन किया।
इस दौरान डीएम धमेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों ने झांकी निकाली। वहीं, कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां भी निकाली गई. वहीं, धर्मेंद्र कुमार ने झंडा तोलन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं से जुड़ी बातें रखी.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट