रांची ब्यूरो
साहिबगंज: शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को साहिबगंज पहुंचा। छत्तीसगढ़ के उड़ीपाल जंगल क्षेत्र में हुई उग्रवादी घटना में शहीद स्वर्गीय मुन्ना यादव का पार्थव शरीर हेलीकाप्टर द्वारा साहिबगंज मुख्यालय स्थित जैप-9 ग्राउंड में उतारा गया। यहां शाहिद के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सलामी दी गयी। साहिबगंज के उपायुक्त वरुण रंजन, सीआरपीएफ डीजीपी, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, साहिबगंज तथा जिले के वरिय पदाधिकारियों ने शाहिद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया एवं नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
शहीद को दी गयी नम आंखों से श्रद्धांजलि, उग्रवादी घटना में हुए थे शहीद

Leave a comment
Leave a comment