PATNA: राज्य की रक्षा और कर्तव्य के निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को बिहार पुलिस याद करने जा रही है। इसके लिये बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस बात कि जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है।
ADG जे.एस गंगवार के मुताबिक 21 अक्टूबर को देशभर में आयोजित होने वाली पुलिस शहीद दिवस के दिन राज्यभर के उन सभी 1220 शहीद पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया जायेगा जो आजादी के वक़्त से लेकर अबतक शहीद की सूची में शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे याद कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट