द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में सदानंद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, मंत्री सहित कई नेताओं ने विधानसभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
सीएम नीतीश ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर काफी दुखी हूं, सदानंद सिंह हर दल में लोकप्रिय रहे हैं. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि सदानंद सिंह का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा, ये हमारे लिए निजी और पारिवारिक क्षति है.
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का बुधवार को निधन हो गया. 76 साल की उम्र में सदानंद सिंह का निधन हुआ. उनके निधन के साथ ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा, मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह का आज स्वर्गवास हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट