द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार-झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर बुधवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें पटना के कई सीनियर पत्रकारों के साथ-साथ पटना की मेयर सीता साहू ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने कहा कि शैलेंद्र दीक्षित हमारे अभिवावक थे. पत्रकारों के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया.
यह उनकी ही देन हैं कि देश के हर कोने में आज भी उनके पाठशाला में पढ़ा पत्रकार उच्च पदों पर बैठा है. यही कारण है कि अपने अभिवावक को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के कोने कोने से पत्रकारों यूनियन कार्यालय पहुंचने लगे हैं. 2014 में पटना से प्रकाशित एक अखबार से सेवानिवृत्त होने के बाद पटना में एक न्यूज पोर्टल की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने कई लोगों को मौका दिया. जो आज पटना सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि विगत 21 फरवरी को पत्रकारिता जगत से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अक्ष्यक्ष व दैनिक जागरण में बिहार स्टेट हेड शैलेंद्र दीक्षित का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया. शैलेंद्र दीक्षित के निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट