द एचडी न्यूज डेस्क : श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान विशाल कुमार सिंह शहीद हो गए. विशाल कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को आखिरी सलामी देने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सहित पटना जिला प्रशासन के आला अधिकारी और सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे.
आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर सीआरपीएफ के हवलदार पद पर श्रीनगर में पद स्थापित विशाल कुमार सिंह को नम आंखों से मौके पर मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. वहीं मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर मुंगेर तक के लिए रवाना किया.
पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा है कि आज पूरा देश इन्हीं जवानों की वजह से अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है. जिस कारण कभी देशवासी उनका कर्ज नहीं चुका सकते. चिराग ने कहा कि कभी-कभी बहुत अफसोस होता है कि अगर कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो तो उस मंच पर सभी नेता मौजूद रहते हैं. ऐसे में एक जवान ने अपने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गवा दी और सरकार के द्वारा ऐसे मामलों में जब उदासीनता दिखाई जाती है. हालात यह है कि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी श्रद्धांजलि कार्यक्रम खत्म होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बिहार सरकार के मंत्रियों को भी आकर देश के लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट