द एचडी न्यूज डेस्क : देश के भारत रत्न व स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में आज मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन से हर जगत के लोग गमगीन है. सभी लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
वहीं बिहार की राजधानी पटना में वेद विद्यालय प्रांगण में हवन और कैंडल जलाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. उनकी तमाम यादें को कैंडल जलाकर और हवन कर उन्हें याद किया गया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन पूजा किया गया. वेद विद्यालय में मंत्रों उच्चारण के साथ उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगी गई.
लोगों ने कहा कि उनकी गायकी का अंदाज आज भी हमलोगों के बीच जिंदा है और हमेशा रहेगा भी. लोगों ने कहा कि लता मंगेशकर हम लोगों के बीच नहीं रहीं जिस सुनकर हमलोगों को बहुत दुख हो रहा है. कई महीनों से बीमार चल रही थी. लता मंगेशकर की मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट